
K.D.
कनखल क्षेत्र में एक एक घर का ताला चटकाकर चार लाख की रकम और चांदी के बर्तन चोरी कर लिए गए। चोरी की घटना से कनखल पुलिस की नींद उड़ी हुई है। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। इधर, क्षेत्रवासियों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
घटना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरा की है। क्षेत्रवासी सत्येंद्र मोहन वशिष्ठ पुत्र शिवदत्त शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके बेडरूम में घुसकर अलमारी खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अलमारी में उन्होंने चार लाख की रकम रखी हुई थी और उसके अलावा चांदी के बर्तन प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच चोरी हुए है।
घटना की सूचना मिलने पर कनखल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। चोरी के खुलासे के लिएएक पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।