कौन है मिस मोना जो अमीरजादों की पार्टियों में कराती थी ये गंदा काम, ऐसे आई पकड़ में

K.D.

दून की राजपुर पुलिस ने एक बार फिर से कोबरा गैंग पर प्रहार करते हुए एक विदेशी महिला को करीब 21 लाख की कोकिन के साथ दबोचा है। देहरादून के नामी गिरामी होटलों में चोरी छिपे होने वाली रेव पार्टियों में यह कोकिन सप्लाई की जानी थी। रेव पार्टियों के संबंध में मिली अहम जानकारी के आधार पर जल्द ही दून पुलिस एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है।

एसएसपी अजय सिंह की माने तो राजपुर पुलिस ने मसूरी रोड पर केन्या मूल की विदेशी महिला Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी 920 सेक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा को दबेाच लिया। आरोपी महिला को पार्टियों में मिस मोना और मोना मैम के नाम से जाना जाता था। जिसके कब्जे से 31 ग्राम कोकिन बरामद हुई। महिला यहां देहरादून में दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर में रह रही थी। कोबरा गैंग से जुड़ी विदेशी महिला वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। कोबरा गैंग के संपर्क में आने के बाद नशे के कारोबार में उतर गई। महिला डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में सप्लाई करती थी और कोकीन डिमांड मेट्रो सिटी में होने वाली रेव पार्टियों के अलावा शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों को परोसी जाती थी।

बकौल एसएसपी कि डिलीवरी देने के नाम पर महिला को आर्कषक कमीशन मिलता था और मौजूदा कोकिन देहरादून में बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड में विदेशी नागरिकों की पार्टी में सप्लाईकरना था। दिल्ली से नशे की खेप लेकर वह यहां पहुंची थी।

सम्बंधित खबरें