
K.D.
चार धाम यात्रा के आफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन पर्यटन विभाग की तमाम व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई। यात्रियों की भारी भीड़ पर्यटन विभाग के दफ्तर पहुंच गई जिसके कारण व्यवस्थाएं चरमरा गई। आलम ये था कि महिला और पुरुषों के अलग लाइन भी नहीं बन पाई। हंगामा होते देख पुलिस को मोर्चा संभालना पडा और किसी तरह हालात को सामान्य किया गया। वहीं यात्रियों ने प्रशासन पर जमकर गुस्सा निकाला।
पहले ये क्यों नहीं था पर्यटन विभाग तैयार
वहीं सवाल ये है कि जब पर्यटन विभाग को पता था कि यात्रियों की भारी संख्या पंजीकरण कराने के लिए पहुंच सकती है। तो ऐसे में पर्याप्त संसाधन और इंतजाम पर्यटन विभाग ने क्यों नहीं कराया और अधिकारी क्या कर रहे थे। इसके चलते हालात बेकाबू होते होते रह गए। नगर कोतवाली पुलिस अगर सही समय पर ना पहुंचती थी वहां भगदड़ वाले हालात भी हो सकते थे। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाई और लाइनों को सुचारु किया। यही नहीं पुलिस ने तीन की जगह छह काउंटर भी चालू करवाए। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
पंजीकरण स्थल पर जगह है कम
वहीं स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि पर्यटन विभाग में जहां यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है। वहां जगह कम है और 200 लोग भी वहां खड़े नहीं हो सकते हैं। ऐसे में यात्रियों की लंबी कतारें होने से अव्यवस्था होना लाजिमी है। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को असुविधा को देखते हुए खुली जगह पंजीकरण केंद्र बनाने की वकालत की।