
K.D.
कुंभनगरी में अवैध शराब की नदियां बह रही है। सुबह-शाम से लेकर देर रात तक बेखौफ ढंग से अवैध शराब उपलब्ध कराई जा रही है। इस धंधे की कमान अब एक नया माफिया संभाल रहा है। इस माफिया की शराब की अधिकृत दुकान रुड़की क्षेत्र में हुआ करती थी। देहरादून से मिले आर्शीवाद के बाद पहले इस माफिया ने कुंभनगरी में बिकने वाली एक अधिकृत दुकान की अवैध शराब की सप्लाई में दखल दिया, जिसके बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष में उस दुकान में अपनी संधी कर ली, जहां से सप्लाई हो रही थी। नया माफिया साफ बोलता है कि लेंडिंग सीधे देहरादून से हुई है।
कुंभनगरी में उसकी अवैध शराब की डिलीवरी रोक पाना किसी के बूते की बात नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि जब अवैध शराब की डिलीवरी कुंभनगरी में करानी है तो ड्राई एरिया का खोखला दावा आखिर खत्म क्यों नहीं कर दिया जाता। शहर में आबकारी महकमा तो शून्य ही है। आबकारी निरीक्षक कौन है, यह किसी को पता ही नहीं है। शराब बिक रही है तो बिके फिर चाहे कुंभनगरी की मर्यादा ही क्यों न भंग हो, उन्हें इसका रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता है।