ज्वालापुर में चोरों का आंतक, युवक ने फांसी लगाई, जीजा साले ने दुकानदार को पीटा

K.D.
ज्वालापुर में चोरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दोपहिया वाहन चोरी किए जा रहे हैं। ज्वालापुर से दो बाइक चोरी कर ली गई। वहीं शहर से भी एक बाइक चोरी कर ली गई। उधर, ज्वालापुर से पूर्व में चोरी दोपहिया वाहनों का भी पुलिस पता लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है। जो ज्वालापुर पुलिस की लापरवाही को साफ तौर पर प्रदर्शित करता है।

ज्वालापुर क्षेत्र से एक स्कूटर चोरी कर लिया गया। वाहन स्वामी रवीश कुमार निवासी ज्वालापुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में उसकी दुकान है। उसकी दुकान के पास ही उसका स्कूटर खड़ा था, जहां से चोरी कर लिया गया।
एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

उधर, इखलाख पुत्र इकबाल निवासी दरियापुर दयालपुर ने ज्वालापुर पुलिस को बताया कि वह अपनी ममेरी बहन की शादी में आशियाना होटल में आया था। जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही मोटरसाइकिल बरामद कर ली जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ शहर कोतवाली क्षेत्र में शारदीय कांवड़ में चोरी हुई मोटरसाइकिल का मामला दर्ज किया गया है। वाहन स्वामी बचन सिंह पुत्र स्वरुप सिंह गांव तिपरपुर सभावाला सहसपुर देहरादून ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रोड़ीबेलवाला चौकी के सामने मैदान में अपनी मोटरसाइकिल पार्क की थी। हरकी पैड़ी से जल लेकर वापस लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

युवक ने लगाई फांसी
खड़खड़ी क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नशे का आदी बताया जा रहा हैै। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने शव को नीचे उतारकर जमीन पर रखा हुआ था। मृतक की पहचान विकास 22 वर्ष निवासी हिल बाईपास रोड खड़खड़ी के रूप में हुई। स्वजनों से पता चला कि युवक लगभग 10 वर्षों से नशे का आदि था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जीजा साले ने मिलकर दुकानदार को पीटा
मामूली विवाद को लेकर एक दकानदार की पिटाई कर दी गई। बीच बचाव में आए परिवार को भी नहीं बख्शा। पीड़ित दुकानदार ने आरोपी जीजा साले के खिलाफ शहर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जोगियामंडी की है।
क्षेत्रीय नागरिक गौरव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकानपर मौजूद था। आरोप है कि इसीदौरान उसकी दुकान पर विन्दर अपने साले के साथ आ पहुंचा, जिन्होंने सिगरेट खरीदने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। आरोप है कि उसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई, बहन एवं सात साल के बेटे पर भी पथराव कर उन्हें चोटें पहुंचाई। आरोपी जाते जाते उसे हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।

सम्बंधित खबरें