
K. D.
उत्तराखंड चार धाम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र पर्यटन विभाग ऑफिस से अब ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। पर्यटन विभाग में जगह कम होने और काउंटर की संख्या कम होने के चलते चार धाम पंजीकरण के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
कई बार हालात ऐसे बन गए कि भगदड़ होते-होते बची इसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने मातहत अफसरों को पंजीकरण केंद्र स्कूल मैदान में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे।
ऋषिकुल मैदान का चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र शनिवार से सुचारू रूप से चलना शुरू हो गया। ऋषिकुल चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में 20 काउंटर बनाए गए हैं। जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है। यहां आसानी से पंजीकरण किए जा रहे हैं।
यात्रियों को भी दिक्कत नहीं आ रही है गुजरात से आए तीर्थ यात्री शिवकुमार शर्मा ने बताया कि अब पंजीकरण पहले से बेहतर हो रहा है। और व्यवस्था अच्छी है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य टीम भी लगाई गई है । डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद है और दो एंबुलेंस भी खड़ी की गई है। स्थानीय निवासी भी जिलाधिकारी के प्रयास की तारीफ कर रहे हैं।