दो सौ सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले, एसएसपी ने थपथाई पुलिस टीम की पीठ
K.D. हरिद्वार।
पुलिस के हत्थे चढ़ी दिल्ली की शातिर सोनम के कब्जे से कस्बा बहादराबाद के ओम ज्वैलर्स से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए है। ग्राहक बनकर पहुंची यह शातिर महिला बड़े ही शातिराना ढंग से शोरूम स्वामी को चपत लगाकर उड़न छू हो गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हरिद्वार पुलिस इस शातिर को दबोचने में कामयाब रही। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए हौसला बढ़ाया है।
शोरूम में चोरी करते हुए महिला का सीसीटीवी फुटेज
एसओ नरेश राठौड़ की माने तो बीती 15 मार्च को घटना ओम ज्वैलर्स शोरूम में घटी थी। शोरूम स्वामी संजीव कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला जेवरात देखने के बहाने से जेवरात लेकर फुर्र हो गई थी।एसआई तरूण कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब महिला के दिल्ली में होने की बात सामने आई। बकौल एसओ पुलिस टीम दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पहुंची, जहां पहुंचकर सोनम ब्यूटी पार्लर की संचालिका सोनम पत्नी साहने आलम निवासी मकान नंबर बी 313 न्यू संजय अमर कालोनी शाहदरा दिल्ली-32 को धर दबोचा। पहले तो महिला पुलिस को गच्चा देने लगी, जब सख्ती से पेश आए तब उसने शोरूम में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। कबूला कि परिवार के लालन पालन और पति की बीमारी के कारण ही घटना को अंजाम दिया था। कुछ जेवरात उसने बेच दिए है। जबकि महिला के कब्जे से दो कान की बाली, दो छोटी बाली, एक अंगूठी, एक छल्ला, एक जोड़ी पायल बरामद की गई है।