पूर्व मंत्री के करीबी भाजपा नेता के घर आगजनी मामला: दोनों तरफ से मुकदमें, अब क्या है हालात, देखें वीडियो

K.D.

पूर्व मंत्री और भाजपा के नगर विधायक के बेहद करीबी नेता बाबर खान के घर आगजनी के मामले में पुलिस ने जहां उनके बेटे हारुन की पत्नी इकरा खान सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं अब दूसरे पक्ष ने पति हारुन खान आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गुरुवार को मोहल्ला कोटरावान निवासी भाजपा नेता बाबर खान के घर पर बहू के परिजनों ने हंगामा किया था। परिजन ने गमले तोड़ते हुए आंगन में पड़े कपड़ों में आग लगा दी थी। बीजेपी नेता की पत्नी शमा खान ने बहू सहित पांच लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, लूट के आरोप में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था।

अब दूसरी तरफ पुलिस को दी गई तहरीर में इरफान खान निवासी सती मोहल्ला रुड़की ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी बेटी इकरा खान की शादी बाबर खान के पुत्र हारून खान से हुई थी।उन्होंने हारून खान को 20 लाख नकद, फर्नीचर के लिए छह लाख और 30 तोला सोना व अन्य सामान दिया था।

आरोप है कि शादी के बाद से ही हारून उसे प्रताड़ित कर रहा था। घर से एक करोड़ लाने की मांग की, ऐसा न करने पर किसी और से शादी कर पत्नी को हत्या की धमकी दी। देवर आसिफ खान भी उस पर गंदी नजर रखता है। सास को बताया तो उसने बेटा को सही ठहराया।
आरोप है कि बृहस्पतिवार को इकरा को मारने की योजना बना रहे थे, तब उसने सुनकर अपने परिजनों को जानकारी दी। तभी कमरे में घुसकर उस पर हमला कर दिया। परिजन पहुंचे और उन्होंने किसी तरह उसे बचाया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी हारून खान, आसिफ खान व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें