मकान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी—बबली धरे गए

K.D.

मकान-चौपहिया वाहन बेचने के नाम पर 21 लाख की रकम ठगकर फरार हुए पांच-पांच हजार के इनामी आरोपी दंपति को सीआईयू रुड़की और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रुड़की से दबोच लिया। आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इनामी दंपति की गिरफ्तारी पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व तनुज पंवार पुत्र देवेंद्र  सिंह निवासी   शिवालिक नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एक दंपति ने अपना मकान और चौपहिया वाहन वाहन बेचने के लिए उसके साथ सौदा तय किया था।

आरोप है कि उससे इस बाबत 21 लाख की रकम ले ली गई थी। जब उसने मकान का बैनामा और कार सौंप देने की बात कही थी तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई थी।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी  अरूण कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, उसकी पत्नी  निवासीगण मकान संख्या  36 भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। तब से आरोपी दंपति फरार चल रहा था।

आरोपी दंपति पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया गयाथा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी दंपति के रुड़की में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सीआईयू रुड़की की मदद से आरोपी दंपति को पकड़ लिया गया।

सम्बंधित खबरें