महिला के झांसे में आकर युवा कारोबारी ने गवाएं 29 लाख, क्या है मामला, मुकदमा दर्ज

K.D.

दुकान बेचने के नाम पर एक युवा कारोबारी से 29 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने आरोपी दंपति के खिलाफ कनखल थाने में अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए प्रार्थना पत्र में सचिन अरोड़ा पुत्र सुभाष चंद निवासी घास मंडी पहाड़ी बाजार ने बताया कि उसकी जान पहचान वंदना गर्ग पत्नी अश्वनी गर्ग निवासी मोहल्ला म्याना से चली आती थी।

परिचित वंदना गर्ग ने चौक बाजार में स्थित अपनी दुकान बेचने के लिए बात उसके समक्ष रखी थी, जिसके बाद उसने वंदना गर्ग से दुकान का सौदा 54 लाख में तय कर लिया था।धीरे धीरे करते हुए उसने वंदना गर्ग को 31 लाख की रकम दे दी थी। शेष रकम बैनामा कराने पर देना तय हुआ था लेकिन बैनामा करने को लेकर टाल मटोल की जाती रही।

अंत में वंदना गर्ग ने उसे दो लाख की रकम लौटाई, जिसके बाद शेष रकम जल्द देने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि वंदना गर्ग को उसके पति ने कई बाद समय लेने के बाद भी उसकी रकम नहीं लौटाई। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में आरोपी महिला, उसके पति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें