मिलिए इंग्लिश बोलने वाली चोरनी से, भागवत कथा में महिलाओं को बनाती थी निशाना

K.D.

हरिद्वार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं को निशाना बनाने वाले महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है। ज्वालापुर में महिला चोर ने दो महिलाओं को निशाना बनाया था। पुलिस ने महिला चोर के कब्जे से दोनों महिलाओं की चोरी की गई चैन को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रमों में बनठन कर जाती थी और महिलाओं को विश्वास में लेने के लिए इंग्लिश में बात करती थी। पुलिस महिला चोर के आपराधिक इतिहास को खंगालने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोती महल मंडप में भागवत कथा चल रही थी। उसी दौरान कुछ महिलाओं ने श्वेता सिंह निवासी आनंद विहार कॉलोनी, रानीपुर झाल के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। चेन में गणेश जी का लॉकेट भी था। एक अन्य महिला के गले से भी चेन चोरी की गई। इस मामले में श्वेता सिंह के पति सत्येंद्र कुमार चौहान ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच उपनिरीक्षक विकास रावत को सौंपी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अन्य कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

रविवार को एक पुलिस टीम ने आरोपित अर्पिता पुत्री नरेश कुमार निवासी राजीव टॉकीज के पास विष्णु कॉलोनी नगला खुशीयाली भोजीपुरा थाना शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश को ज्वालापुर में रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से हैंडबैग जिसमें नकद 550 रुपए व आधार कार्ड बरामद हुआ है। पता चला है कि चेन उसकी दूसरी साथी लेकर फरार हो गई। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें