
K.D.
हरिद्वार । फिल्मी अंदाज में चौक बाजार ज्वालापुर में लाईसेंसी असलहा लहराना एक सराफा कारोबारी को भारी पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाईसेंसी असलहा जब्त करते हुए सराफा कारोबारी की जमकर खबर ली।
यही नहीं सराफा कारोबारी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया। देर शाम कई सराफा कारोबारियों की मान मनौव्वल पर आरोपी सराफा कारोबारी को फटकार लगाते हुए कोतवाली से जमानत पर रिहा कर दिया। इधर, असलहे का लाईसेंस निरस्त करने को लेकर पुलिस अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी कर रही है।
शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की चौक बाजार में एक युवक असलहा लहरा रहा है। बाजार चौकी पर तैनात तैनात पुलिसकर्मी नरेंद्र राणा और रवि चौहान ने मौके पर पहुंचकर मगन मसोन पुत्र कंवलराज निवासी हरिलोक कालोनी को दबोचते हुए असलहा कब्जे में ले लिया।
युवक को लेकर पुलिसकर्मी कोतवाली पहुंच गए। तफ्तीश में सामने आया कि पेशे से सराफा कारोबारी युवक का अपने सगे भाई गगन मसोन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद उसने असलहा लहरा दिया। सराफा कारोबारी की पैरवी में कई अन्य सराफा कारोबारी पहुंच गए, जिनकी पुलिस ने एक न सुनी।
एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि चेतक सवार पुलिसकर्मी नरेंद्र राणा की इस संबंध में मुकदमा दर्ज कियागया है। सराफा कारोबारी को कोतवाली से जमानत दे दी गई। बताया बताया कि लाईसेंसी असलहा जब्त कर लाईसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।
