
K.D.
निर्माणाधीन भवनों की शिकायत कर उगाही करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। वहीं पूर्व में कई पत्रकारों को भी शिकायत मिल चुकी है, जिनको हिदायत भी दी गई थी। इन पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक, मोहित चौहान और नवीन अग्रवाल व उनके एक तीसरे साथी हिमांशु राजपूत के खिलाफ पिछले कुछ महीनो में ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप में ज्वालापुर और कनखल थाने में कई अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला की ओर से आरोपित मोहित कुमार निवासी जेबीजी कॉलोनी जमालपुर कलां कनखल, नवीन कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल और हिमांशु राजपूत निवासी बंगाली कालोनी बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सौंपी गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने छानबीन के बाद मोहित चौहान और नवीन अग्रवाल निवासीगण कनखल को खन्नानगर ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, तीसरे आरोपित हिमांशु राजपूत की तलाश में एक टीम जुटी हुई है। टीम में एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा, जगजीतपुर चरण सिंह, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, हैड कांस्टेबल जसवीर, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत शामिल रहे।
एक भाजपा विधायक से करीबी
हरिद्वार: आरोपी मोहित चौहान हिंदूवादी संगठन से जुड़ा होने के साथ ही भाजपा के कई बड़े नेताओं का भी करीबी है। एक भाजपा विधायक से उसकी ज्यादा नजदीकियां है। दोनों के तमाम फोटो फेसबुक पर अक्सर देखे जाते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इसीलिए मुकदमे को पूरी तरह गोपनीय रखा गया और पुलिस ने गिरफ्तारी में देर नहीं की। कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद ही यह मामला मीडिया के सामने आया।