
K.D.
युवा वर्ग को खोखला कर रही स्मैक की तस्करी पर करारी चोट की गई है। खाकी को गच्चा देने के लिए पर्दे की रॉड में छिपाकर रखी गई स्मैक की खेप हरिद्वार पुलिस की टीम ने बरामद की गई है। यही नहीं स्मैक की तस्करी कर एकत्र की गई छह लाख की रकम भी हरिद्वार पुलिस की टीम ने बरामद की है।
आरोपी तस्कर पर शिकंजा कसने के लिए उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एएनटीएफ प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए शिवा उर्फ लड्डू निवासी गांव कांगड़ी के घर छापा मारा। जहां से पर्दे की रॉड में छिपाकर रखी गई 29 ग्राम स्मैक की पुड़ियां बरामद हुई। आरोपी के कब्जे से करीब छह लाख की रकम भी मिली है।
बकौल पुलिस कप्तान कि आरोपी पूर्व में एक हत्या और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में लालढांग चौकी प्रभारी रुकम सिंह, एसआई रणजीत सिंह तोमर, एसआई देवेंद्र सिंह पाल, रणजीत सिंह, रमेश सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील, मुकेश कुमार, राजवर्धन सिंह शामिल है।