सीओ चमोला का एक्शन: हाथी दांत के साथ तीन तस्कर दबोचे

 

K.D.

वाइल्ड लाइफ एसटीएफ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर करीब 14 किलो के दो हाथी दांत के साथ तीन अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों मे दो तस्कर यूपी के बिजनौर जिले से है। जबकि एक आरोपी थाना श्यामपुर क्षेत्र से है।

सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व थाना श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त ऑप्रेशन चलाकर बीते शनिवार शाम थाना श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व चन्दन सिंह पुत्र रामकुंवर निवासीगण कामगारपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक हाथी दांत बरामद किया गया। जिसका वजन करीब सात किलो है। दोनों तस्करों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य साथी तस्कर जितेंद्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर को देर रात्रि कड़ी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसके पास से हाथी का दूसरा दांत बरामद किया गया। सीओ एसटीएफ ने बताया कि पिछले लम्बे समय से आरोपी तस्कर वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त है। जो चालाकी से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। लेकिन एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के सहयोग से इन  वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी गौतम सिंह वर्ष 2017 थाना मण्डावली जिला बिजनौर से हत्या के मामले में तथा जितेन्द्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमें में जेल जा चुका है। बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह हाथी दांत कहा से लाए और वह हाथी दांत की तस्करी किसे करना चाहते थे।
—–
बाहारी व्यापारी को हाथी दांत बेचने की फिराक में आरोपी
एसटीएफ ने बताया कि आरोपी लम्बे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी कर रहे थे। जिसकी सूचना एसटीएफ को मिल रही थी। जिसपर एसटीएफ की टीम को गोपनीय रुप से कार्यवाही कर रही थी। शनिवार को तस्कर हाथी दांत को किसी बाहरी व्यापारी को बेचने के लिए निकले तभी टीम ने कार्यवाही कर आरोपी तस्करों को दबोल लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अभी तक किन-किन वन्यजीवों की अंगों की तस्करी की है। बताया कि हाथी को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
——
हरिद्वार। सयुंक्त एसटीएफ टीम में  निरीक्षक एमपीसिंह, निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, उपनिरीक्षक यादवेन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी, मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह, मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम में वन क्षेत्राधिकारी रुपनारायण सिंह, डिपटी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, एसएचओ थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, एसआई  मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें