हरिद्वार में बिहार के शराब माफियाओं का कब्जा, लंबू—छोटू ने धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ा, कब होगा एक्शन

ड्राई एरिया होने के बाद भी हरिद्वार में कर रहे हैं सप्लाई

K.D.
करोड़ों के अवैध शराब के मलाईदार को कुंभनगरी में खुलकर खेला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि कहने भर को ही अंग्रेजी-देसी शराब की दो अधिकृत दुकानें कई किलोमीटर दूर है, पर असल में उनके छोटे छोटे असंख्य काउंटर कुंभनगरी में खुले हुए है। खुलेआम शराब की डोर टू डोर डिलीवरी ही नहीं की जा रही है बल्कि दिन ढलने के साथ बेखौफ होकर शराब माफिया शराब सड़क पर खड़े होकर शराब बेच रहे है।

दो बिहार मूल के शराब तस्कर लंबू—छोटू की जोड़ी इस अवैध धंधे की कमान संभाल रही है, उनके पीछे अधिकृत ठेकेदार इस खेल को तसल्ली से खेलने में जुटे है। बड़ा सवाल यह है कि गली कूंचे में चाय की तरह बिक रही शराब के खेल को लेकर जिम्मेदार लोग चुनमुन बने हुए है, उनके चुनमुन बनने की वजह का सिलसिलेवार खुलासा होगा। कई नाम भी बेनकाब होंगे, जिनकी जानकारी जुटा ली गई है। कैसे होता खेल, कैसे शराब की सप्लाई दी जाती है। कितना मुनाफा किसे होता है। सिस्टम क्यों धृतराष्ट बना है, इसका भी खुलासा होगा।

 

सम्बंधित खबरें