
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस लगातार फरार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में झबरेड़ा पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे दो वांछित आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में महिलाओं से जुड़े अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निर्देशों के अनुपालन में झबरेड़ा पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 69/2025 से संबंधित दोनों आरोपितों को उनके ठिकाने से दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान अमन पुत्र धर्मेंद्र निवासी फेरूपुर थाना पथरी और एक महिला अभियुक्त निवासी ग्राम फेरूपुर थाना पथरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले छह माह से फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे।

थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक प्रीति तोमर, अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार और होमगार्ड शिवकुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
