
K.D.
ज्वालापुर क्षेत्र में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। एक 85 वर्षीय रिटायर भेलकर्मी ने अपने ही किराएदार की आठ वर्षीय बेटी का यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हरकत में आई ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में रिटायर भेलकर्मी के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी रिटायर भेलकर्मी को गिरफ्तार किया जाएगा। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ़ साल से अपने परिवार के संग एक घर में किराए पर रहता है। पिछले कई दिन से उसकी आठ साल की बेटी गुमसुम थी।
इस संबंध में उसकी पत्नी ने जब बेटी को विश्वास में लेकर बातचीत करनी की तब बेटी ने बताया कि दादा यानि की मकान स्वामी उसकी बेटी को चीज दिलाने का लालच देकर अपने कमरे में ले जाता है। फिर उसके साथ गलत व्यवहार करता है। आरोप है कि बुजुर्ग मकान स्वामी की हरकत से उसकी बेटी की तबियत भी खराब हो गई है। पिछले कई दिन से मकान मालिक इस तरह का व्यवहार उसकी बेटी के साथ कर रहा है।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। केातवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
जल्द ही आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चॉकलेट दिलाने के बहाने बुजुर्ग मासूम को अपने पास बुलाता था।