
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नशा कारोबार पर करारा प्रहार किया गया।
शनिवार देर रात कोतवाली नगर पुलिस ने एचआरडीए मैदान क्षेत्र में संदिग्ध खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार की तलाशी ली तो कार चालक से 1 किलो 28 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखदेव (35) पुत्र वीरेंद्र निवासी निजमुला, थाना गोपेश्वर, जिला चमोली के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह चमोली से हरिद्वार नशा सप्लाई करने पहुंचा था।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस की इस बड़ी सफलता से तस्करों के हौसले पस्त होंगे। मौके से वाहन और चरस जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

कार्रवाई एनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसआई रंजीत तोमर, एसआई सुनील पंत, एसआई रणजीत सिंह सहित पुलिस बल व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रहीं।

शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।
