“रोशनाबाद कचहरी में महिला अधिवक्ता से छेड़छाड़, सीनियर वकील पर मुकदमा दर्ज..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
रोशनाबाद कचहरी में एक युवा महिला अधिवक्ता के साथ अश्लील हरकत और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सीनियर अधिवक्ता रोहिताश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने अधिवक्ता जगत में सनसनी फैला दी है।

पीड़िता के आरोप….
महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे देखकर अभद्र टिप्पणी की और इशारे करते हुए अपने चैम्बर में बुला लिया। आरोप है कि वहां आरोपी ने जबरन उसका हाथ पकड़कर गलत हरकतें कीं। विरोध करने पर उसे धमकी दी गई कि यदि उसने शिकायत की तो उसकी कोर्ट में बदनामी कर दी जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई….
थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा ने पुष्टि की कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अधिवक्ता समाज में हलचल….
घटना के खुलासे के बाद कचहरी परिसर में इस प्रकरण की चर्चा तेज हो गई। कई अधिवक्ताओं ने इसे निंदनीय बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

Ad

सम्बंधित खबरें