बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला — मौके पर दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
पिरान कलियर:
हद्दीपुर इलाके में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें बजरी से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी और शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी 52 वर्षीय मटरू और 60 वर्षीय चंद्र प्रधान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से हद्दीपुर आए थे

और लौटते समय जैसे ही मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही इब्राहिमपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग़म और गुस्से से भरे लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।

ग्रामीणों की मांग है कि ट्रैक्टर चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। जाम की वजह से हद्दीपुर रोड पर लंबा जाम लग गया।

स्थिति तनावपूर्ण हो जाने पर एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, और पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

और लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं। प्रशासन लगातार बातचीत कर रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश फिलहाल बरकरार है।

Ad

सम्बंधित खबरें