“हरिद्वार में कांवड़ लेने आए दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चंडीपुल के पास हुआ भीषण हादसा, परिवार में मचा कोहराम, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने आस्था के इस पवित्र माहौल को गमगीन कर दिया। चंडीपुल क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिससे बाइक सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों शिवभक्त उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से हरिद्वार कांवड़ लेने आ रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभाला और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

संभल के थे दोनों मृतक श्रद्धालु….
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेश (26 वर्ष) पुत्र भगवान स्वरूप, निवासी शाहाबाद, थाना बबराला, तथा अरविंद (30 वर्ष) पुत्र सोमपाल, निवासी चकरपुर, थाना केला देवी, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे कि अचानक बाइक सड़क पर फिसल गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

भीड़ और फिसलन बनी वजह….?
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक या तो सड़क की फिसलन की वजह से फिसली या अधिक भीड़ के चलते असंतुलित होकर गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी जुट गए और ट्रैफिक नियंत्रित करने में मदद की।

सूचना मिलते ही पहुंचा प्रशासन….
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके हरिद्वार पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस……
फिलहाल हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे से जुड़े हर पहलू को गंभीरता से जांचा जा रहा है।

सम्बंधित खबरें