
K.D.
चार सौ पार का नारा देने वाली भाजपा को हरिद्वार में डर सता रहा है। इसलिए पार्टी को अतीत में काफी नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। इनमें आम आदमी पार्टी और बसपा व कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं। हालांकि पार्टी के अंदर ही इसको लेकर दो राय बनी हुई है। कुछ तो विरोध भी कर रहे हैं।
मदन के करीबी हैं नेता
जिन नेताओं को भाजपा में वापसी कराने पर बात चल रही है। उनमें से अधिकतर मदन कौशिक के करीबी बताए जा रहे हैं। इनमें एक नेता हरिद्वार ग्रामीण से हैं जो चुनाव भी लड चुके हैं। वहीं दूसरे भगवानपुर से हैं। इसके अलावा छुटभैये नेताओं की लंबी कतार हैं।