सीएम साहब, आखिर सिंचाई विभाग के खिलाड़ी छोटे साहब पर कब चलेगा चाबुक

K.D.

सिंचाई विभाग की करोडों की भूमि को खुर्द बुर्द कर देने के प्रकरण में राजस्व विभाग की कार्यशैली अभी तक सवालों के घेरे में है। चर्चा है कि भूमि को खुर्द बुर्द करने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले एक छोटे साहब ने भारी भरकम वसूली है वहीं एक कांग्रेसी विधायक ने भी जमकर वारे न्यारे किए है। पूरे प्रकरण में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ही कार्रवाई की उम्मीद है। पिछले कई दिन से सिंचाई विभाग की कई बीघा भूमि को पांच करोड़ में बेच देने का मामला सुर्खियों में है। बताया जाता है कि राजस्व रेकार्ड में हेराफेरी कर पूरे भूमि को खुर्द बुर्द जाने की पटकथा तैयार की गई है। एक छोटे साहब ने इस खेल को अंजाम दिया है। भूमाफियाओं से सांठगांठ कर छोटे साहब ने बेहद ही आर्कषक रकम लेकर खेल कर डाला।

चर्चा है कि कांग्रेसी विधायक से हाथ मिलाकर छोटे साहव ने पूरे खेल खेला है और विधायक के गुर्गे भूमाफियाओं ने भूमि को पांच करोड़ में बेच दिया। अब जब भूमि पर प्लाटिंग की तैयारी बिगाड़ दिया। ई तब एचआरडीए ने कार्रवाई कर खेल

हैरानी की बात यह है कि भूमि को मुक्त कराने में राजस्व विभाग की दिलचस्पी क्यों नहीं है, इसके पीछे छोटे साहब की मुटठी गर्म होना बताई जा रही है। सीएम धामी जहां एक तरफ भष्टाचार को लेकर बड़े फैसले ले रहे है वहीं इस तरह के अफसर उनके अभियान को पलीता लगा रहे है। सीएम धामी से ही भष्टाचार की इस पौध को उखाड़ फेंकन की उम्मीद है, वरना सरकारी भूमि को बेचने वाले भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते रहेंगे।

सम्बंधित खबरें