“महिला की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार — शेयर मार्केट में डूबे पैसों की उधारी बनी खौफनाक वारदात की वजह..गला दबाकर की गई थी सरोज की हत्या, आरोपी आत्महत्या की स्क्रिप्ट लिख रहा था… पुलिस ने धर दबोचा, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
लक्सर क्षेत्र में हुई महिला सरोज की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेयर बाजार में डूबे पैसों की उधारी इस दिल दहला देने वाली हत्या की वजह बनी। आरोपी ने पहले महिला को मौत के घाट उतारा और फिर खुद की आत्महत्या दिखाने की साजिश रचने लगा।

7 जुलाई को लक्सर स्थित संत नगर कॉलोनी के एक आम के बाग में महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच में मृतका की पहचान सरोज पत्नी स्व. रामपाल निवासी शिवपुरी, लक्सर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह 5 जुलाई को रुपये वापस लेने निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई।

पुलिस ने बिछाया शिकंजा, आरोपी ने कबूला जुर्म……
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण की टीम ने तकनीकी व मैन्युअल जांच करते हुए हत्यारे जसवीर पुत्र नकलीराम निवासी डाडा पट्टी, भगवानपुर को कनखल के बैरागी कैंप से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि जसवीर ने सरोज से 1 लाख रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में झोंक चुका था। भारी नुकसान के बाद जब सरोज बार-बार पैसे मांगने लगी और गांव तक पहुंचकर हंगामा किया, तो आरोपी ने गुस्से और अपमान के चलते उसे मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली।

गला दबाकर की हत्या, शव को बाग में फेंका, मोबाइल से भेजे भ्रामक मैसेज…..
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया जसवीर ने सरोज को पैसे लौटाने के बहाने बुलाया और दिनदहाड़े अपने घर में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर रात में शव को मोटरसाइकिल पर लादकर सुनसान बाग में फेंक दिया। इतना ही नहीं, वह सरोज के मोबाइल से उसके परिजनों को गुमराह करने वाले मैसेज भी करता रहा।

आत्महत्या का ड्रामा रचने की तैयारी में था आरोपी…..
सीओ नताशा सिंह ने बताया गिरफ्तारी के समय आरोपी की जेब से दो फर्जी सुसाइड नोट बरामद हुए, जिन्हें वह पोस्ट करने की फिराक में था ताकि हत्या को आत्महत्या में बदला जा सके।

बरामदगी में चौंकाने वाले सबूत….
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया पुलिस ने जसवीर के पास से दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, खून से सनी शर्ट, मृतका का मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, एक एग्रीमेंट की कॉपी और एक ग्रे रंग का बैग बरामद किया है।

इस केस की गुत्थी सुलझाने वाली टीम में शामिल रहे….
1:- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण
2:- उ.नि. बीरेन्द्र सिंह नेगी
3:- उ.नि. नवीन चौहान
4:- उ.नि. कमल कान्त रतूड़ी
5:- उ.नि. कर्मवीर सिंह
6:- अ.उ.नि. रंजीत नौटियाल
7:- हे.का. विनोद कुमार
8:- हे.का. रियाज अली
9:- हे.का. पंचम प्रकाश
10:- हे.का. मोहन खोलिया
11:- का. गंगा सिंह
12:- का. अजीत तोमर
13:- का. ध्वजवीर सिंह
14:- का. विनय थपलियाल

सम्बंधित खबरें