8 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने पर गिरफ्तार..

हरिद्वार: आठ साल की बच्ची को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसके पिता को तमंचा दिखाकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को घेर लिया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

बच्ची बिहार मूल के मजदूर परिवार से जुड़ी होने के चलते उसकी देखरेख और उपचार की जिम्मेदारी भी पुलिस ने उठाने का फैसला लिया है।

बच्ची को खुद थाने लेकर पहुंचा पिता…..
बिहार मूल का एक व्यक्ति शनिवार देर शाम अपनी आठ साल की बच्ची को बेहोशी की हालत में पुलिस के पास लेकर पहुंचा और बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है।

पीछा करने पर आरोपी उसे तमंचा दिखाकर फरार हो गया है। मामला नाबालिग से दुष्कर्म से जुड़ा होने के चलते पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ लक्सर नताशा सिंह की अगुवाई में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने एक पुलिस टीम को साथ लेकर आरोपी की तलाश शुरू की।

दीनारपुर के जंगल में घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने पर आरोपी दयानंद सिंह निवासी ग्राम जलारी थाना ग्वालपारा जिला मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ करते हुए उसे जिला अस्पताल भिजवाया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें