“पेपर वायरल कांड में एसआईटी का एक्शन — मास्टरमाइंड खालिद मलिक के घर दबिश, परिजनों से पूछताछ जारी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
प्रश्न पत्र आउट कांड की जांच में जुटी (SIT) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी। जांच के सिलसिले में एसआईटी की टीम मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के पैतृक गांव सुल्तानपुर पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी अधिकारियों ने गांव पहुंचकर खालिद के घर पर तलाशी ली और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस दौरान खालिद के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी तरह की स्थिति न बिगड़े।

गौरतलब है कि मोहम्मद खालिद मलिक को इस पूरे पेपर वायरल मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। फिलहाल खालिद जेल में बंद है, लेकिन जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस पूरे नेटवर्क में उसके परिवार या करीबी सहयोगियों की क्या भूमिका रही है।

एसआईटी की दबिश से गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ पुलिस और एसआईटी की कार्रवाई देखने के लिए जमा हो गई।

Ad

सम्बंधित खबरें