
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर ज्वालापुर के लोधा मंडी में छापेमारी की गई। इस दौरान एक घर में पटाखों की खेप बरामद हुई। मकान स्वामी लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके बाद एसडीएम की अगुवाई में टीम जांच में जुट गई। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
रिहायशी इलाके में पटाखा गोदाम…
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने रिहायशी इलाकों में पटाखा गोदामों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में ज्वालापुर के लोधा मंडी में छापेमारी की गई, जहां एक घर में बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।

लाइसेंस नहीं दिखा पाया मकान स्वामी….
मकान स्वामी पटाखों के भंडारण का लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम की अगुवाई में टीम जांच कर रही है और ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

जांच और कार्रवाई….
प्रशासन की टीम जांच कर रही है कि पटाखों की खेप कहां से आई और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से रिहायशी इलाकों में पटाखा गोदाम चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।










