देर रात तक डीजे या बैंड बजाया तो होगी कार्रवाई

 

देर रात तक डीजे या बैंड बजाया तो होगी कार्रवाई

परीक्षाओं के मद्देनजर एसएसपी ने उठाया कदम

थानास्तर पर बनाई टीमें, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हरिद्वार: बोर्ड व सालाना परीक्षाएं शुरू होने के चलते एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात तक बजने वाले डीजे और बैंड बाजे को लेकर कड़ा कदम उठाया है। बच्चों की बच्चों की पढ़ाई में कोई खलल न हो, इसके लिए कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। रात 10 बजे के बाद डीजे या बैंड बजाने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए थाना स्तर पर टीमें भी बनाई गई हैं।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। इधर शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक अभिभावक के रूप में बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते हुए अहम कदम उठाते हुए शहर में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार तय की गई समयावधि और निर्धारित डेसिबल में डीजे बजेंगे। इसके लिए हर थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है। जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए तेज साउंड सिस्टम को बंद कराते हुए कार्रवाई करने का रहेगा। इतना ही नहीं, एसएसपी डोबाल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए तेज साउंड सिस्टम की आवाज से परेशान होने पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों को अगर कहीं रात्रि 10:00 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजता है तो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 अथवा निकटतम थाने या एसएसपी आवास में शिकायत करने की अपील की। कुछ दिन पहले एसएसपी निर्देश पर पूरे जनपद में एक साथ प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे को लेकर हरिद्वार पुलिस ने बड़े स्तर की गई कार्रवाई की थी। जिससे इस वर्ष बसंत पंचमी बेहद ही कम हादसे हुए।

सम्बंधित खबरें