
हरिद्वार: रुड़की गोलीकांड के मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल की रिपोर्ट पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने खानपुर के विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही, शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले, हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उनकी पत्नी सुभद्रा देवी और बेटे दिव्य प्रताप सिंह के कुल नौ शस्त्र लाइसेंस निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

घटना के बाद, पुलिस ने दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार को 40-40 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दे दी, जबकि पूर्व विधायक चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

इस प्रकरण के बाद, दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, और निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, प्रशासन ने दोनों नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली है। इस घटना ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है, और प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।