
,देर शाम पथरी क्षेत्र में हुई पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक नशा तस्कर घायल हो गया ।पैर में गोली लगने के चलते नशा तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक आला अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
देर शाम पथरी पुलिस सुभाषगढ़ बुड्ढा हेड़ी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रुकने का इशारा करने पर कार चला रहे युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर खोल दिया ।पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवार कार से उतरकर जंगल की तरफ भाग निकल। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी।
परिणाम स्वरुप बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,जिसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल जाया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी की कार से 900 नशीली गोलियां बरामद हुई है। संभवत जिसकी डिलीवरी देने ही वह आ रहा था। आरोपी का नाम बिट्टू निवासी गांव जाटोल देवबंद सहारनपुर यूपी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उसका इलाज करने में जुटी हुई है। एसओ रविंदर कुमार ने बताया कि आरोपी का इलाज चल रहा है।