
K.D.
हरिद्वार आत्महत्या करने के लिए हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। तीन दिन पहले सहारानपुर के कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब पौडी गढवाल की रहने वाली विवाहिता ने गंगा में छलांग लगा दी। विवाहिता गृह क्लेष से परेशान थी और गंगा में कूदने से पहले उसने अपनी चुनरी और सामान आदि वहीं छोड दिया था ताकि उनकी शिनाख्त हो पाए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
घटना हाथी पुल के पास बने लोहे के पुल की है। जब मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर एक पन्नी टंगी हुई मिली। जिसमें महिला की चुन्नी, मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला, अंगूठी मिली। आधार कार्ड से महिला की पहचान बीना देवी निवासी नौड़ी नैदी पौड़ी गढ़वाल के तौर पर हुई। एसएसआई सत्येंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। महिला की तलाश भी की जा रही है।