
वासू राजपूत।
पत्नी को मायके भेज महिला मित्र के साथ हरिद्वार के एक वॉटर पार्क में गुलछर्रे उड़ा रहे पति की वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी ने मायके से लौट पति की कुटाई कर दी। यही नहीं पत्नी ने पति को कोर्ट में घसीटने की धमकी देते हुए दोबारा मायके कूच कर दिया है। मामला हरिद्वार के कनखल का है। वहीं पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
हरिद्वार के कनखल की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी। पति ने गर्मियों की छुट्टी में पत्नी को मायके भेज दिया। इधर, पत्नी के निकलते ही पति अपनी महिला मित्र के साथ वॉटर पार्क में पहुंच गया।
पति और महिला मित्र ने जमकर आनंद उठाया। इस बीच एक वीडियो में पति और उसकी महिला मित्र भी आ गए। असल में ये वीडियो किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाया था जिसका पति को पता नहीं चल पाया। बैकग्राउंड में पति का वीडियो सोशल मीडिया पर पत्नी ने देख लिया।
पत्नी ने पति का वीडियो देख सीधे हरिद्वार कूच किया और पति को बुरी तरह कूट दिया। खूब हंगामा भी किया। हालांकि पति ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया और उसे महज एक कंपनी ट्रिप के तौर पर देखने के लिए कहा। लेकिन पत्नी नहीं मानी और कोर्ट के चक्कर खिलाने की धमकी देकर दोबारा मायके निकल गई।