
K.D.
हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ। हालांकि गंभीर हालत में बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है।। हरिद्वार में डकैती और लूट के बाद लगातार पुलिस बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में ये एक्शन लिया गया है। मेरठ के गढमुक्तेश्वर के रहने वाले हैं दो दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लिब्बरहेडी निवासी मुकेश के घर तीन बदमाशों ने लूट की वारादात को अंजाम दिया। शनिवार रात के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। बदमाश एक लाख रुपए और जेवरात लेकर गए थे।