“हरिद्वार में ईद उल फितर की धूम, नमाज के बाद मुल्क की अमन-चैन की दुआ, कांग्रेसियों ने मिठाई खिलाकर दी ईद मुबारकबाद..

जनघोष:-
हरिद्वार:
ईद उल फितर के मौके पर हरिद्वार में मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ अदा की। ईदगाह के अलावा सभी प्रमुख मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद मुल्क में अमन और सलामती की दुआ मांगी गई। ईद के इस पर्व को लेकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में उमंग और हर्ष का माहौल था।

ईदगाहों में 8 से 9 बजे के बीच नमाज अदा की गई, लेकिन इससे पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ ईदगाहों में जुटना शुरू हो गए थे। विशेषकर बच्चों की नई-नई पोशाकों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

इस खास मौके पर, खाने-पीने की चीजों के ठेले, चाट-पकौड़ी के स्टॉल और झूलों का जमावड़ा देखने को मिला, जिसे बच्चों ने जमकर एंजॉय किया। पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका रही। सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया और खासकर अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

ज्वालापुर, बहादराबाद, पिरान कलियर, रुड़की, पथरी, मंगलौर और अन्य क्षेत्रों में तय समय पर नमाज अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क की अमन-चैन की दुआ की और एकजुटता का संदेश दिया। इसके अलावा, राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी ईदगाहों के बाहर पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी।

कुछ स्थानों पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे ईद का उल्लास और भी बढ़ गया। इस पूरे आयोजन में हरिद्वार के मुस्लिम समुदाय ने अपने त्योहार को श्रद्धा और धैर्य से मनाया, जो समाज में भाईचारे और सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत करता है।

कांग्रेसियों ने मिठाई खिलाकर दी ईद मुबारकबाद….
कांग्रेसियों ने ज्वालापुर ईदगाह के बाहर नमाजियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें ईद की बधाई दी। पूर्व मेयर अनिता शर्मा, अशोक शर्मा, संजय पालीवाल और मकबूल कुरैशी के साथ कांग्रेसियों ने मुस्लिम समाज को मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। कुछ स्थानों पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे ईद का उल्लास और भी बढ़ गया।

सम्बंधित खबरें