
हरिद्वार: सिड़कुल क्षेत्र में आतंक मचाने वाले ‘बाबा गैंग’ की आज सारी हेकड़ी पुलिस ने निकाल दी। इलाके में गुंडई और मारपीट करने वाले इस गैंग के सात शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। लाठी-डंडे लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले ये युवक जब पुलिस की गिरफ्त में आए, तो सारी अकड़ गायब हो गई और माफी मांगते नजर आए।

दरअसल कथित “बाबा गैंग के सदस्य रोज की तरह मारपीट, गाली-गलौच और दहशत फैलाने में लगे थे। लेकिन इस बार जनता के सब्र का बांध टूट गया और शिकायत सीधे सिड़कुल थाने तक पहुंची।

बिना देरी किए थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे गैंग को धर दबोचा। थाने पहुंचते ही जो युवक कुछ देर पहले तक इलाके में हेकड़ी दिखा रहे थे, वही अब गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन पुलिस ने इन्हें छोड़ने की बजाय धारा 170 BNSS में चालान कर दिया।

ये बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे….
गिरफ्तार आरोपित अलग-अलग जिलों से आकर सिड़कुल में अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी।
1:- हुकम (19 वर्ष) – शाहजहांपुर (UP), हाल सलेमपुर, हरिद्वार
2:- कृष्ण – गोपेश्वर चमोली, हाल महादेवपुरम फेस-2, सिड़कुल
3:- कुश सैनी (23 वर्ष) – हल्दौर, बिजनौर, हाल मीनाक्षीपुरम, सिड़कुल
4:- हिमांशु – नगीना, बिजनौर, हाल ब्रह्मपुरी, सिड़कुल
5:- नीटू (19 वर्ष) – शामली, हाल महादेवपुरम, सिड़कुल
6:- प्रशांत (23 वर्ष) – जमालपुर पैठाणी, हाल ब्रह्मपुरी, सिड़कुल
7:- दिव्यांशु (20 वर्ष) – नहटोर, बिजनौर, हाल काला गेट, सिड़कुल

सिड़कुल पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई….
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी मुस्तैदी दिखाई, टीम में जेल चौकी प्रभारी महिपाल सैनी, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारीव कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।

अब इलाके में अमन-चैन, जनता ने ली राहत की सांस….
इस कार्रवाई के बाद सिड़कुल क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की और पुलिस की सराहना की। पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि इलाके में किसी भी तरह की गुंडागर्दी और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।