कनखल में लुटेरों के बाद चोरों का धावा, बेखौफ हुए अपराधी

K.D.

कनखल की सर्वप्रिय विहार कॉलोनी चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी कर ली। घटना के वक्त परिवार बिल्केश्वर महादेव मंदिर गया हुआ था। करीब दो घंटे में परिवार लौटा तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। हुलिये के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, कनखल की सर्वप्रिय विहार कॉलोनी में विनीत राजपूत का परिवार रहता है। गुरुवार को परिवार के पुरुष अलग-अलग काम से गए हुए थे। जबकि महिलाएं बिल्केश्वर महादेव मंदिर चली गई।

 

घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। उसी दौरान एक चोर गेट के बीच में ऊपर बनी जगह से अंदर दाखिल हो गया। इसके बाद अंदर के दरवाजे की कुंडी क्षतिग्रस्त कर कमरे में घुस गया। पूरा घर खंगालकर चोर अलमारी से नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गया। परिवार घर लौटा तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचा। दूसरे गेट की कुंडी क्षतिग्रस्त मिलने पर परिवार हैरान रह गया। अंदर पहुंचे तो अलमारियां खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। तब माजरा समझ आया। चोरी की सूचना पर कनखल थाने से एक पुलिस टीम ने घटना की जानकारी ली। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक युवक नजर आया। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है।

गुरुग्राम का यात्री गंगा में डूबा
हरिद्वार: सप्तऋषि क्षेत्र के परमार्थ घाट पर गुरुगाम का एक व्यक्ति गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार 45 वर्ष निवासी राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम हरियाणा का परिवार गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आया हुआ था। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में परिवार ठहरा था।

नरेश दोपहर के समय परमार्थ घाट पर गंगा में नहाने गए थे। उसी दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गए। आस पास मौजूद रहे लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला ऋषिकेश व जल पुलिस ने मिलकर सर्च अभियान चलाया, पर कुछ पता नहीं चल पाया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गंगा में डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें