“ऑल ओवर चैंपियन बना देहरादून, समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
शिवडेल पब्लिक स्कूल कनखल में चल रही स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने जानकारी दी कि इस बार का ऑल ओवर चैंपियन देहरादून बना और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। बालक वर्ग फाइनल में देहरादून ने टिहरी को 57-45 से हराकर खिताब जीता। वहीं बालिका वर्ग फाइनल में देहरादून ने नैनीताल की टीम को 39-19 से शिकस्त दी।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस प्रकार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में राज्य के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराया है। राज्य सरकार भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “खेलो इंडिया” अभियान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खेलों के प्रति सकारात्मक सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि इन प्रयासों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। समारोह के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैयर, जिला चेयरमैन रवि बजाज, मनदीप ग्रेवाल, विकास तिवारी, मयंक शर्मा, प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा, गुलशन अदलखा, मयंक मल्होत्रा, प्रकाश केशवानी, नीरज त्यागी, अर्श नैयर, अविनाश झा, इंद्रेश गौड़, मनोरम शर्मा, आलोक चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें