
K.D.
सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के मकसद से हिंदू धर्म के देवी देवताओं के मनगढ़त वीडियो बनाकर धार्मिंक उन्माद फैलाने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई है। नगर विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशन बजाज ने सोशल मीडिया इंफूल्सर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ। वॉयरल वीडियो में एक व्यक्ति ने बजरंग बली का रूप धारण किया हुआ है, जिसे रोककर एक व्यक्ति सवाल जवाब कर रहा है। उसके बाद उस वक्ति के मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के होने की बात कही जा रही है और व्यक्ति उसे फटकार लगा रहा है। वीडियो वॉयरल होने के बाद नगर विधायक के प्रतिनिधि किशन बजाज ने शिकायत दी कि यह वीडियो करीब डेढ़ वर्ष पुराना है। दावा किया कि इस वीडियो को समाजसेवी सनातन प्रचारक नारायण शर्मा नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर वॉयरल किया गया है।
आरोप लगाया कि नारायण शर्मा नाम का व्यक्ति ही अपने साथ एक व्यक्ति को हनुमान का रुप धारण कर लाया है, उसके बाद उसे मुस्लिम बताकर सनसनी फैलाई जा रही है। आरोप हैकि सोशल मीडिया की आईडी पर व्यू पाने के लिए यह सब सुनीयोजित ढंग से करके धार्मिंक उन्माद फैलाया जा रहा है। बताया कि पूर्व में भी यह वीडियो वॉयरल की गई थी, उसके बाद फिर से इस वीडियो को वॉयरल किया गया है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया इंफूल्सर के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।