
K.D.
शहर के अमीरजादे चिंटुओं ने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले भेल ईएमबी बिल्डिंग के सामने जमकर भौंकाल काटा। एक चिंटू तो फायरिंग करते हुए भी नजर आया। चिंटूओं की रील वायरल होते ही पुलिस रेल बनाने के लिए कूद पडी है तो वहीं अब सारे चिंटू छिपते फिर रहे हैं और परिजन परेशान हैं।
यह वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसा बताया गया है सिडकुल के एक होटल में पार्टी के बाद कुछ किशोर एकत्र होकर भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास पहुंचे। जहां उन्होंने आतिशबाजी से लेकर वाहनों में स्टंट और खुलेआम हवाई फायरिंग करते हुए हुड़दंग मचाया।
कुछ छात्रों ने ही इसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालकर अपना दबदबा काम करने का प्रयास किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सभी छात्र अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं। लेकिन उनकी हरकतें टपोरी वाली दिख रही हैं। रानीपुर कोतवाली पर भारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो दो दिन पुराना है। हवाई फायरिंग और स्टंट करने वाले छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इस मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।