Haridwar: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल बदमाश गिरफ्तार…

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:-
भगवानपुर क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल, रुड़की में भर्ती कराया गया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी कुछ दिन पहले एक दवा कारोबारी से लूट की वारदात में शामिल था। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में शामिल अन्य बदमाश भी पहले आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं और पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है।

सम्बंधित खबरें