
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया। यह खौफनाक वारदात उस वक्त हुई जब इलाके में कांवड़ यात्रा चरम पर थी और गंगनहर किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता प्रदीप धीमान निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल (हरिद्वार) ने अपनी बेटी को मोहम्मदपुर झाल के पास गंगनहर में धक्का दे दिया। यह दृश्य वहां मौजूद कांवड़ियों ने अपनी आंखों से देखा तो भीड़ भड़क उठी। उन्होंने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और मारपीट की कोशिश करने लगे, लेकिन समय रहते मंगलौर कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया।

घटना के कुछ घंटों बाद सुबह तड़के गंगनहर से युवती का शव बरामद किया गया। पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज था और इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया: “हमें सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने एक युवती को गंगनहर में धक्का दिया है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया। बाद में युवती का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान आरोपी की बेटी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

घटना की जांच व कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम…
प्रभारी निरीक्षक: शांति कुमार
वरिष्ठ उप निरीक्षक: रफत अली
उप निरीक्षक: बलवीर सिंह
उप निरीक्षक: वीरपाल सिंह
अवर निरीक्षक: गजपाल राम
हेड कांस्टेबल: श्याम बाबू
कांस्टेबल: पुनीत सेमवाल