“प्रश्न पत्र आउट कांड से गुस्साई कांग्रेस, शिवालिक नगर में फूंका सरकार का पुतला, कहा— भाजपा राज में फलफूल रहे हैं नकल माफियाओं का धंधा, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर सोमवार को शिवालिक नगर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की। उनका कहना था कि धामी सरकार नकल माफिया के आगे पूरी तरह बेबस साबित हुई है।

वरुण बालियान का सरकार पर वार….
कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक होना यह साबित करता है कि नकल माफिया को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने आरोप लगाया कि खनन, शराब और नकल माफिया भाजपा राज में बेशर्मी से फल-फूल रहे हैं। बालियान ने यहां तक कहा कि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और हाकम सिंह के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि जो सरकार युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रख सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं।

युवाओं का आंदोलन होगा तेज़…..
सभासद रोबिन सिंह ने कहा कि अब उत्तराखंड का युवा पूरी तरह जाग चुका है। युवाओं के हक की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ी जाएगी। हरिद्वार से उठी यह आवाज पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन बनेगी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी…..
इस प्रदर्शन और पुतला दहन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, सुरेश मोहन अंथवाल, मनोज सैनी, कैश खुराना, लक्ष्य चौहान, अमरदीप रोशन, तरुण व्यास, विकास चंद्र, महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश, प्रीतम बर्मन, शुभम धीमान, विशाल विश्नोई, अमन अरोरा, शंकर तोमर, पूजा सेमवाल और हर्ष शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें