
जनघोष ब्यूरो
प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुम्भ को दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा यूआईआईडीबी द्वारा प्रस्तावित योजना के कार्यों का सचिव सिंचाई जुगल किशोर पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश….
सचिव सिंचाई ने कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अर्धकुम्भ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जो भी घाटों का निर्माण कार्य एवं रिडेवलपमेंट के प्रस्तावित कार्य हैं, उन्हें गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अर्धकुम्भ मेले को दिव्य और भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जो भी सुविधाएं और व्यवस्थाएं प्रस्तावित हैं, वे समय से पूर्ण कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान शामिल क्षेत्र…
सचिव सिंचाई ने हरकी पैड़ी क्षेत्र, मालवीय द्वीप, कांगड़ा घाट, महिला घाट, पंत द्वीप, सुभाष घाट, गौघाट और रोड़ी बेलवाला आदि क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों का जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र, मुख्य अभियंता सिंचाई चंद्रशेखर सिंह, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ¹.










