“हरकी पैड़ी पर अतिक्रमण हटाने की ड्यूटी के दौरान एएसआई को आया दिल का दौरा, अस्पताल में निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत ड्यूटी निभा रहे एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की मंगलवार को सेवा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

अतिक्रमण हटाने की ड्यूटी पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई को ड्यूटी के दौरान सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस दुखद खबर से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई श्यामपुर थाना क्षेत्र में तैनात थे और मंगलवार सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की ड्यूटी पर मौजूद थे। अधिकारियों की देखरेख में चल रही कार्रवाई के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े। साथ मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

एएसआई वीरेंद्र सिंह मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के कंडारा गांव के निवासी थे। उनका परिवार लंबे समय से गुमानीवाला, ऋषिकेश में निवास कर रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, एएसआई गुंसाई एक अनुशासित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। पुलिस महकमा उनके असमय निधन को एक बड़ी क्षति मान रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल समेत जिले भर के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी सेवाओं को याद करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार, सजग और समर्पित अधिकारी बताया।

सम्बंधित खबरें