पूछता हरिद्वार: हैवान बस चालक को क्लीन चिट देने वाली प्रिंसिपल पर कब होगा एक्शन,मासूम को कब मिलेगा पूरा इंसाफ, पुलिस पर दबाव बनाने में जुटी है बीजेपी नेत्री..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
एंजेल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मासूम छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी बस चालक को क्लीन चिट देने वाली स्कूल की प्रधानाचार्य और भाजपा नेत्री रश्मि चौहान के खिलाफ स्थानीय पुलिस कब एक्शन लेगी..? यह सवाल रह रहकर खड़ा हो रहा है।

चर्चा इस बात की भी है कि सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में स्थानीय पुलिस फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। इधर आम नागरिकों में एक महिला होते हुए भी प्रधानाचार्य कि इस शर्मनाक हरकत को लेकर आक्रोश लगातार पनपता रहा है।

बहादराबाद पुलिस ने सोमवार को स्कूल बस चालक मोंटी को गिरफ्तार किया था। बस चालक पर आरोप है कि वह पिछले कई माह से 6 वर्षीय मासूम का यौन उत्पीड़न कर रहा था। मासूम को नहलाने के दौरान जब उसकी मां ने बातचीत की थी तब मासूम ने आपबीती बयां की थी।

बताया था कि ड्राइवर अंकल यह बात किसी से बोलने पर चाकू दिखाकर मार देने की धमकी भी देते हैं। अपनी मासूम बेटी को लेकर मां सीधे प्रिंसिपल रश्मि चौहान से मिली थी लेकिन रश्मि चौहान ने उल्टा मासूम को झूठा ठहराते हुए अपने बस चालक को पूरे तरीके से पाक साफ बताया था।

यही नहीं छात्रा को स्कूल से निकलते हुए टीसी थमा दी गई और मां बेटी को स्कूल कैंपस से भी निकाल दिया था। मां की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी बस चालक प्रधानाचार्य रश्मि चौहान और एक स्कूल स्टाफ के खिलाफपोक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद प्रधानाचार्य की भूमिका की जांच में फिलहाल पुलिस जुटी है लेकिन मामला बेहद संवेदनशील होने के बाद भी प्रधानाचार्य के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। चूंकि प्रधानाचार्य रश्मि चौहान भाजपा की जिला उपाध्यक्ष है और कई बड़े राजनेताओं से उनके करीबी संबंध बताए जाते हैं।

एक पूर्व मुख्यमंत्री का तो अक्सर उनके यहां आना-जाना लगा रहता है, ऐसी चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक रश्मि चौहान भूमिगत हो गई है और स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाने में जुटी है, जिससे कि उनके खिलाफ कार्रवाई न हो।

इधर कई परिजन स्कूल से अपने लाडले लाडली को निकालने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि उनके जेहन में एक मासूम के प्रति प्रधानाचार्य के रवैया को लेकर बेहद आक्रोश बना हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

सम्बंधित खबरें