“जेल से पेशी पर ले जाए जा रहे बदमाश पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश व दो पुलिसकर्मी घायल, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
रुड़की कारागार से पेशी पर लक्सर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

लक्सर क्षेत्र में हुए इस जानलेवा हमले में बदमाश को दो गोलियां लगी हैं, जबकि ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया गया कि बुधवार दोपहर पुलिस टीम मेरठ निवासी बदमाश विनय त्यागी को जेल से अदालत में पेशी के लिए लेकर जा रही थी।

इसी दौरान लक्सर क्षेत्र में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुई गोलियों की बौछार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

जिलेभर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश में संभावित मार्गों और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमला सुनियोजित हो सकता है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें