बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का शूटर एनकांउटर में ढेर, भाई का भी हुआ था एनकाउंटर

K.D.

गुरुद्वारा नानकमत्ता के डेरा कर सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को अंजाम देने वाले भाड़े के शूटर अमरजीत सिंह के भाई जितेंद्र सिंह को भी वर्ष 1991 में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। एक विशेष विचारधारा से जुड़े बताए जा रहे उसके भाई ने भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था ।

एसटीएफ की टीम अब फरार चल रहे दूसरे भाड़े के शूटर सरबजीत कि धरपकड़ में जुटी है ।देर रात रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में एसटीएफ,सीआईयू और देहात पुलिस की टीमों ने एनकाउंटर में हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर अमरजीत को ढेर कर दिया। अमरजीत ने ही बाबा तरसेम सिंह को गोलियों से भुना था।

आरोपी भाड़े के शूटर के खिलाफ कई राज्यों में संगीन वारदातों को अंजाम देने के मुकदमे दर्ज चले आते थे। बताया जा रहा है कि अमरजीत के भाई को भी यूपी पुलिस ने रामपुर जिले में वर्ष 1991 में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उस पर भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम देने का आरोप तो था ही लेकिन एक विशेष विचारधारा से भी जुड़ी गतिविधियों में उसका भाई शामिल रहा था।

सम्बंधित खबरें