बहादराबाद पुलिस को मिली दोहरी सफलता: नाबालिग से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाला ₹5000 का इनामी धरा , स्मैक तस्करी का इनामी आरोपी भी दबोचा, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रहे ₹5000 के इनामी आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक साल से नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

मामला हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है। वादी मुकदमा निवासी सिडकुल ने थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी कि उसके 16 वर्षीय पुत्र के साथ आरोपी विशाल पुत्र सुरेश निवासी श्यामीवाला मंडावली, बिजनौर (उ.प्र.), हाल सिडकुल हरिद्वार ने करीब एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उस दौरान नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर पिछले एक साल से उसे वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए और उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और पतारसी करते हुए शुक्रवार को आरोपी विशाल उर्फ फुकरा को सलेमपुर रोड सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पांच हजार का इनामी बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार….
हरिद्वार।
बहादराबाद पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी में फरार 5000 के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान पुत्र जवाद अली निवासी पाडली गुर्जर, कोतवाली कई महीनों से फरार था, जिसे गंगनहर रुड़की से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट की दो धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सलमान लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। एसएसपी हरिद्वार ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रुड़की क्षेत्र से दबोचा।

पूछताछ में सलमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक, उसके मोबाइल फोन से कई ड्रग पेडलरों के नाम और संपर्क नंबर मिले हैं, जिनकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें