
K.D.
हाईवे पर कांवडियों के पीटने का मामला तूल पकड गया है। कनखल थाना पुलिस और थाना प्रभारी पर काविडयों के पीटने का आरोप लगा था जिसके बाद पूरी रात हंंगामा हुआ और सुबह थानेदार सहित आला अफसरों को माफी मांग पीछा छुडाना पडा। हालांकि तब लगा कि मामला शांत हो गया है लेकिन अब बजरंग दल ने हल्ला बोल कनखल थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कनखल थाना पुलिस के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कनखल पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। जबकि हरिद्वार आए शिव भक्तों को पीटा जा रहा है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।